September 25, 2024

ITR भरते वक्त कर दिए हैं गलती, मिनटों में ऐसे करें सुधार; स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस

0

नई दिल्ली
 
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख समाप्त हो गई है। ऐसे में जिन लोगों ने अपना आइटीआर भर दिया है वो अब रिफंड आने का इंतजार कर रहे हैं। कई बार देखा जाता है कि आइटीआर भरते वक्त हम कई गलतियां कर बैठते हैं। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। कोई भी आइटीआर दाखिल करने वाला व्यक्ति घर बैठे ही इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometaxgov.in/  पर जाकर अपनी गलियां सुधार सकता है। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस क्या है?
 
ITR की गलतियां दुरुस्त करने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप

1- https://www.incometaxgov.in/iec/foportal पर जाएं।

2- यूजर आइडी और पासवर्ड के जरिए लाॅगइन करें।

3- अपना अकाउंट खोलने के बाद 'E File' पर क्लिक करें और फिर 'Income Tax Return' सिलेक्ट करें।

4- Income Tax Return पेज खोलने के बाद, एसेसमेंट ईयर 2022-23 सिलेक्ट करें। इसके बाद सिलेक्ट मोड फाइलिंग के लिए Online पर क्लिक करें।

5- अब जिस ऑप्शन को सही करना चाहते हैं उसको सिलेक्ट करें।

6- इसके बाद सिलेक्ट ITR फाॅर्म पर जाएं और मांगी गई जानकारी दें।

7- ITR फाॅर्म भरने के बाद आपको अपने संशोधित इनकम टैक्स रिटर्न को ई-वेरीफाई करना है।  

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?

सेबी रजिस्टर्ड एक्सपर्ट जितेन्द्र सोलंकी कहते हैं, 'इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 139(5) के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोई भी कर दाता आइटीआर की अपनी गलतियों को सुधार सकता है।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *