September 29, 2024

अवैध शराब के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0

करनपठार

करनपठार पुलिस के द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते पिकअप वाहन में 720 ली. अवैध शराब जप्त, वाहन सहित कुल कीमत 10,20,500/-रु0

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चालया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय के संबंध मंे निरंतर प्राप्त हो रही षिकयतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। इसी अनुक्रम में दिनांक 17.06.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संतोष सारीवान निवासी लमसरई अपने पिकअप वाहन क्र0 एमपी 18 जीए 4813 मंे अवैध शराब लोड़ कर शहडोल से छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाला है।

 सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुकीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी करनपठार उनि. सोने सिंह परस्ते के नेतृत्व में विषेष टीमें गठित कर सूचना की तस्दीक करने हेतु निर्देषित किया गया है। गठित विषेष टीम के द्वारा शहडोल से छत्तीसगढ जाने वाले मार्ग पर झिलमिला डेम थाना करनपठार के पास कच्चे रास्ते मेें घेराबंदी की गयी। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन क्र0 एमपी 18 जीए 4813 सामने से आता हुआ दिखाई दिया।

जिसके वाहन चालक के द्वारा पुलिस टीम को देखकर दूर रास्ते में वाहन को रोड़ में खड़ाकर कच्चे रास्ते से अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम के द्वारा पिकअप वाहन की तलाषी लेने पर वाहन के पीछे की ओर खाकी रंग के कार्टून में भारी मात्रा में अवैध शराब रखा हुआ था। जिसे खोल कर देखने पर सभी कार्टून में कुल 720 ली.अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत 32,0500/- रुपये एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत 07 लाख रुपये कुल मषरुका 10,20,500/-रु. को पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया है।

उक्त घटना पर थाना करनपठार में अवैध शराब का परिवहन करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी संतोष सारीवान की तलाष के संबंध मंे अग्रिम विवेचना की जा रही हैं।
नषंे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देषन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुकीर्ति बघेल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी करनपठार उनि. सोने सिंह परस्ते, सउनि.धनेष्वर पटेल, कमल किषोर चन्द्रोल, मुनीन्द्र गवले, प्रआर. विजय द्विवेदी, विमल सिंह, आर. दिलीप सिंह, योगेन्द्र परमार एवं सायबर सेल के आर. पंकज मिश्रा व राजेन्द्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed