November 25, 2024

उल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, शहरों से लेकर ग्रामीण अंचल तक लोगों में दिखा उत्साह

0

सिवनी
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया गया शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक विश्व आदिवासी दिवस की धूम रही।

कुरई मुख्यालय के ग्रामीण अंचल बादलपार, बेलपेठ, चक्कीखमरिया, डूंगरिया, विजयपानी, सागर ग्रामों के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों ने एकजुट होकर बड़ी वाहन रैली निकाली जो कि विभिन्न ग्रामों से होकर गुजरी हर ग्राम में आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा इस रैली का पुरजोर तरीके से स्वागत किया गया। रैली के दौरान कहीं कहीं तेज बारिश भी होती रही परंतु बारिश भी रैली में शामिल लोगों का हौसला कम नहीं कर सकी।

 रैली युवाओ सहित महिलाओं बुजुर्गो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं कई ग्रामों में कई तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया था।

क्षेत्रीय संगठन बिरसा ब्रिगेड, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ,भीम आर्मी सहित कई मोर्चे विश्व आदिवासी दिवस की रैली में शामिल हुए कई ग्रामों में रैली पर पुष्प वर्षा की गई । आज की रैली में शामिल लोगों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था जगह-जगह की गई थी। रैली के संपूर्ण मार्ग में पुलिस चौकी बादलपार पुलिस बल के जवान भी रैली के दौरान व्यवस्था बनाने में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *