आधाधुंध बिजली बिल से हैरान अशोक पटेल क्या विद्युत विभाग इनकी परेशानी को सुनेगा
विभाग की उदासीनता से नहीं हो रहा निराकरण
होशंगाबाद
ग्राम मिसरोद के विद्युत उपभोक्ता अशोक कुमार पटेल की दास्तान एक गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत कर रहा है! घर में एक ही व्यक्ति है !जो कि कभी जबभी अपने घर में रहता है !नाही उसके पास फैमिली है ना ही कोई घर में सिर्फ एक ही व्यक्ति है !घर में जो कि एक ही बल्फ सीएफएल 9 वाट का जलता है ? इसके बावजूद भी बिजली का बिल बहुत ही अधिक आता है हर महीने 1500 से 1700 से अधिक बिल आता है ? वर्तमान जुलाई के माह में तो ₹2546बिल आया है! इसके बाद अशोक पटेल ने कई बार अपनी कंप्लेंट करने गया इसके बावजूद भी बिजली विभाग अधिकारियों ने उनके कंप्लेंट लेने से इनकार कर दिया और सीएम हेल्पलाइन पर भी कंप्लेंट करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ! अशोक पटेल ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है! बिजली बिल के बिल पे हैरान और परेशान होकर जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि शीघ्र ही बिजली बिल से निजात दिलाई जाए ! ज्यादा बिजली बिल से हैरान और परेशान है अशोक पटेल।