निगम चुनाव की मतगणना में अधिकतम 32-33 राउंड तक मतों की गिनती होगी
इंदौर
इंदौर नगर निगम चुनाव की मतगणना में अधिकतम 32-33 राउंड तक मतों की गिनती होगी। मतगणना 17 जुलाई को सुबह आठ बजे शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके आधे घंटे बाद इवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने संभावना जताई है कि अंतिम नतीजे रात लगभग 12 बजे तक आ सकते हैं।
माना जा रहा है कि एक राउंड के मतों की गिनती में शुरुआत में 30-35 मिनट लगेंगे। इसके बाद हर राउंड की गिनती लगभग 20 मिनट में हो जाया करेगी। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने योजना बना ली है। इसमें नगर निगम के अलावा जिले की आठ नगर परिषदों में भी मतगणना का कार्य चलेगा। निगम और नगर परिषदों में मतगणना के लिए लगभग एक हजार अधिकारियों और कर्मचारियों की जरूरत होगी।
इन सभी को शनिवार को होलकर साइंस कालेज में प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण में मतगणना कर्मचारियों को बताया गया कि मतगणना के कार्य में जल्दबाजी बिल्कुल न करें। एक ईवीएम के मतों की गिनती के बाद सभी उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को आंकड़े अच्छी तरह बता दिए जाएं। जब सभी मतगणना एजेंट ईवीएम में दर्ज वोटों को अच्छी तरह पढ़ लें और वे गिनती से संतुष्ट हों, तभी अगली ईवीएम की गिनती शुरू की जाए।