September 23, 2024

छग सिनेमा की पहली महिला डायरेक्टर होंगी भारती वर्मा, 30 जून को होगी रिलीज जीरो बन ही हीरो

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में रायपुर की रहने वाली भारती वर्मा पहली डायरेक्टर होंगी जिनकी फिल्म जीरो बन ही हीरो 30 जून को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। उन्होंने इसकी कहानी खुद ही लिखी है। फिल्म के अंत में एक सामाजिक संदेश भी दिया गया है।

भारती ने बताया कि फिल्म जीरो बन ही हीरो में अभिनेता मन कुरैशी नजर आएंगे और इस फिल्म में एक गांव की कहानी में दशार्या गया है। जहां एक आम आदमी यह ठान ले कि वह जब वह कुछ करना चाहते तो करके रहता है और इसी जुनून के कारण वह जीरो से हीरो बन जाता है। फिल्म के अंत में आम जनता के लिए एक सामाजिक संदेश भी दिया गया है जो 30 जून को फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म में 7 गाने हैं और फिल्म की शूटिंग रायपुर, देवबलौदा, मैनपाट के अलावा भिलाई में की गई है। अधिकांश शूटिंग ग्रामीणों इलाकों में की गई है। अभिनेता मन कुरैशी, भूमिका दास, किसन सेन-पूनम साहू, पूरन किरी, अंजली चौहान, अजय पटेल, आर मास्टर- मनीषा वर्मा, विक्रम राज, नीरज उके, नकुल महलवार, नवल दास मानिकपुरी, अनुसुइया मानिकपुरी, राखी सिंह, शालू, विनायक अग्रवाल ने अभिनय किया है। गीत – विष्णु कोठारी, संगीत तरुण श्याम, म्यूजिक अरेंजर प्रफुल बहरा, सुनील सोनी, नमामी दत्त, बॉबी अनुसुइया आरजे ने आवाज दिया है।

भारती का कहना है कि उसने छत्तीसगढ़ी फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं में काम किया था और इसी से उन्हें सीखा कि तकनीक का इस्तेमाल कैसे करना है। क्योंकि मैं एक महिला हूं तो हमें बचपन से ही संस्कारों में रहने और समझने की सीख दी जाती है। शायद मेरी जगह कोई पुरुष होता तो उसके लिए सहना मुश्किल होता मगर मैंने मुश्किलों को सहा और सीखते समझते हुए आगे बढ़ती चली गई। कुछ वक्त बाद सेट पर डायरेक्शन करना आसान हुआ और आज  छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्री में पहली महिला डायरेक्टर बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *