November 28, 2024

ईडी कामयाब नहीं हुई तो पुराने पन्ने पलटने लगे: भूपेश बघेल

0

रायपुर
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर एक बार बीजेपी को निशाने पर लिया है। सीएम ने कहा कि बीजेपी केवल ईडी के भरोसे चुनाव लडऩा चाह रही थी, लेकिन ईडी कामयाब नहीं हो सकी तो फिर एक बार पुराने पन्ने पलटने लगे हैं, धर्मांतरण को लेकर सांप्रदायिकता को मुद्दा बना रहे,ये ड्रामेबाज हैं। मुख्यमंत्री मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

रायपुर में चल रही विहिप  की बैठक में धर्मान्तरण  विषय पर की जा रही चर्चा पर कहा कि चुनाव आ गया इसलिए धर्मान्तरण को मुद्दा बना रहे हैं। बघेल ने कहा कि न तो किसान भाजपा के साथ है,न आदिवासी,न महिलाएं और युवा साथ हैं और न ही मजदूर। समाज का कोई भी वर्ग भाजपा के साथ नहीं हैं। 2018 तक रमन सरकार कानून को क्यों लागू नहीं कर सकी। भाजपा शासनकाल में ज्यादा चर्च बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें जो शिकायत मिली है हमने उसकी जांच कर कार्रवाई की है।  सरकार पर लगातार कर्ज लेने का आरोप भाजपा द्वारा लगाये जाने पर कहा कि  भाजपा के लोगों को ज्यादा झूठ बोलने की आदत है। राज्य की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए और भारत सरकार,मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश  की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए। वे किस मुंह से बात करते हैं। हमारे हिस्से का पैसा तो भारत सरकार दे नहीं रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *