September 25, 2024

एपल अमेरिका के बाद अब भारत में लॉन्च करेगा अपना क्रेडिट कार्ड, फायदे देख आप भी रह जाएंगे हैरान

0

अमेरिका

 आईफोन मेकर एपल हर साल एक नया आइफोन लॉन्च करता है, इसी के साथ एप्पल इस बार एक नया प्रोडक्ट लाने जा रहा है। एपल भारत में अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, आपको बत्ता दें कि इस क्रेडिट कार्ड को एप्पल कार्ड के नाम से जाना जाएगा। मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि एप्पल इस कार्ड के लिए एचडीएफसी बैंक से टाईअप करने की योजना बना रहा है। फिल्हाल, एप्पल अपने इस कार्ड को यूएसए में चला रहा है।

Apple कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक 1% तक कैशबैक कमा सकते हैं, जो Apple Pay से भुगतान करने पर 2% तक बढ़ जाता है, जो लोग ऐपल स्टोर्स और चुनिंदा पार्टनर्स पर भुगतान करने के लिए कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए कैशबैक 3% तक पहुंच जाता है।

आपको बत्ता दें कि एप्पल अपने कार्ड धारकों से कोई लेट फीस चार्ज नहीं करता और ना ही कोई एनुअलक्रेडिट कार्ड फीस का भुगतान करता है। एपल ने कुछ महीने पहले ही भारत में अपने स्टोर्स लॉन्च किये हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एपल स्टोर्स की लॉन्चिंग के दौरान सीईओ टिम कुक ने एचडीएफसी बैंक के सीईओ और एमडी शशिधर जगदीशन से मुलाकात की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed