सोने के भाव बढ़े, चांदी की कीमतों में भी उछाल ,महंगा हो गया जेवर खरीदना
मुंबई
सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में सोमवार को तेजी देखने को मिली है। सोने के घरेलू वायदा भाव (Gold Rate Today) बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.24 फीसदी या 139 रुपये की उछाल के साथ 58,416 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में सोमवार दोपहर तेजी देखने को मिली है। पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। सोने के कीमतों में इस जून के महीने में एक हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। 1 जून 2023 को सोने के भाव 60,113 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। 10 जून को सोना 59,960 रुपये, 20 जून को 59,308 रुपये और अब सोने के भाव 58,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए थे।
चांदी की कीमतों में भी उछाल
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी सोमवार सुबह तेजी देखने को मिली है। 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार सुबह 1.22 फीसदी या 833 रुपये की बढ़त के साथ 68,916 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में सोमवार सुबह बढ़त देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.29 फीसदी या 5.60 डॉलर की बढ़त के साथ 1935.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.23 फीसदी या 4.42 डॉलर की बढ़त के साथ 1925.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक हाजिर भाव सोमवार सुबह 1.82 फीसदी या 0.41 डॉलर की बढ़त के साथ 22.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 1.43 फीसदी या 0.32 डॉलर की बढ़त के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।