भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
नई दिल्ली
मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए भारत ने सेमीफाइनल तक का रास्ता तय कर लिया है। बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को हरा दिया। नेपाल को इस मुकाबले में भारतीय टीम के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। पहले हाफ में मुकाबला कड़ी टक्कर का रहा और किसी भी टीम की तरफ से गोल नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे हाफ में कप्तान सुनील छेत्री ने पहल की और 61वें मिनट पर गोल दागते हुए बढ़त हासिल कर ली। छेत्री के बाद महेश सिंह ने 70वें मिनट में गोल दागते हुए भारत की बढ़त दोगुना कर दी। अंत तक यह बढ़त बरकरार रही और नेपाल को हार का सामना करना पड़ा।
सुनील छेत्री के इंटरनेशनल गोल्स की संख्या अब 91 हो गई है। मौजूदा खिलाड़ियों में लीजेंड्स की बात की जाए, तो छेत्री का नाम उनमें जरुर आएगा। ग्रुप ए में कुवैत की टीम नम्बर एक पर है। कुवैत ने अपना मुकाबला बड़े अंतर से जीत लिया। कुवैत ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया।
भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह पराजित कर दिया था। टीम इंडिया के सामने पाकिस्तानी टीम टिक नहीं पाई थी और 4-0 से के बड़े अंतर से हारी थी। भारत और कुवैत दोनों ने ही 2-2 मैच जीते हैं। कुवैत नम्बर एक पर है और भारतीय टीम दो पर है।