November 27, 2024

ईशांत शर्मा बोले- जैसा विराट कोहली के साथ हुआ, वैसा मेरे साथ होता तो मैं ग्राउंड पर ही नहीं जा पाता

0

नई दिल्ली

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को बेस्ट फ्रेंड मानते हैं और विराट कोहली पेसर ईशांत शर्मा को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं। दोनों की दोस्ती दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलने के दिनों से चली आ रही है। आईपीएल 2023 के दौरान विराट ने ईशांत को बेस्ट फ्रेंड बताया था और अब ईशांत ने विराट को बेस्ट फ्रेंड बताया और उन्होंने ये भी कहा कि उनकी डिक्शनरी में उम्मीद शब्द नहीं है, बल्कि वह विश्वास के सहारे कुछ भी कर सकते हैं। यही उनकी खूबी है।  

ईशांत शर्मा ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद बल्लेबाजी की और मैच जिताया। अगर वे खुद इस स्थिति में होते तो मैदान पर ही नहीं जाते। ईशांत ने बीयरबाइसेप्स यूट्यूब चैनल पर कहा, "जिस दिन विराट कोहली के पिता का निधन हुआ, वह अकेले और उदास थे, उन्हें नहीं पता था कि कैसे रिएक्ट करना है, लेकिन फिर उन्होंने बल्लेबाजी की और 17 साल की उम्र में मैच जिताया। मुझे आज तक समझ नहीं आया कि अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मैं मैदान पर नहीं गया होता।"
 
  ईशांत ने आगे बताया, "विराट कोहली की डिक्शनरी में 'उम्मीद' जैसा कोई शब्द नहीं है, एकमात्र शब्द है 'विश्वास' – उनका मानना है कि अगर आपके अंदर विश्वास है तो आप दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं।" खुद विराट कोहली भी इस बात को मानते हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी यही बात कही थी। ऐसा वे कई बार कई मंच पर कह चुके हैं। विराट कोहली मौजूदा समय में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के प्रमुख खिलाड़ी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *