November 25, 2024

परिवहन विभाग: स्पेशल डीजी की बदलाव की बेला, झा एक सितम्बर को बनेंगे स्पेशल डीजी

0

भोपाल
एसएएफ के स्पेशल डीजी मिलिंद कानस्कर इस माह रिटायर होने जा रहे हैं। उनके रिटायर होते ही 1989 बैच के आईपीएस एवं परिवहन आयुक्त संजय झा स्पेशल डीजी बन जाएंगे। आमतौर पर परिवहन आयुक्त के पद पर स्पेशल डीजी लंबे वक्त तक पदस्थ नहीं रहते हैं। कानस्कर 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। रिटायर होने से पहले बतौर एसएएफ के स्पेशल डीजी वे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की परेड में मुख्यमंत्री और डीजीपी के साथ मौजूद रहेंगे। रिटायर होने के 15 दिन पहले उन्हें यह अवसर मिल रहा है।

इधर यह माना जाता है कि स्पेशल डीजी बनने के बाद परिवहन आयुक्त के पद पर अफसर लंबी पारी नहीं खेल पाते हैं। संजय झा को पिछले महीने ही यहां पर आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। उन्हें स्पेशल डीजी मुकेश जैन की जगह पर यहां पर पदस्थ किया गया है। वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अफसर मुकेश जैन भी इसी साल डीजी के पद पर पदोन्नत हुए थे। उनसे पूर्व यहां पर संजय चौधरी, डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव भी यहां पर स्पेशल डीजी बनने के बाद तक पदस्थ रहे, लेकिन इन दोनों की स्पेशल डीजी बनने के बाद यहां की पारी लंबी नहीं रही। चौधरी वर्ष 1984 बैच के आईपीएस अफसर थे,बाद में वे जेल डीजी रहे। वहीं डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव 1996 बैच के आईपीएस अफसर थे। वे पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन के पद से रिटायर हुए। मुकेश जैन अभी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *