हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
सेक्स रैकेट से जुड़ा था मामला
पलेरा
फरियादी महेन्द्र अहिरवार पिता राजधर अहिरवार उम्र 32 साल निवासी संजयनगर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई कि आरोपी आकाश तिवारी निवासी नौगाँव का घटना दिनांक 23/06/23 के रात करीब 21.30 बजे सूरज अहिरवार से गाली गलौच कर धक्का-मुक्की कर रहा था। फरियादी महेन्द्र अहिरवार निवासी संजयनगर द्वारा आकाश तिवारी को लड़ाई झगड़ा करने से मना करने की बात पर से आरोपी आकाश तिवारी ने फरियादी को 32 बोर के कट्टा से गोली मार दी।
रिपोर्ट पर से थाना पलेरा में अप0क्र0 238 /23 धारा 294,307,506 ताहि0 3(1)द,3(1)ध,3 (2) 5क, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम, एसडीओपी टीकमगढ़ सुप्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलेरा निरीक्षक नसीर फारूकी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई उक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 26/6/23 को आरोपी आकाश उर्फ अभिषेक तिवारी पिता महेन्द्र कुमार तिवारी उम्र 28 साल निवासी गायत्री कालोनी नौगांव को सर्किट हाउस को नौगाव से गिरफ्तार किया गया एवं घटना प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक एम.पी.16 सी.बी. 4750 एवं एक 32 बोर का कट्टा जब्त किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय टीकमगढ़ के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही दौरान , उनि. मयंक नगाइच साइबर सेल प्रभारी,सउनि सतीष चन्द्र त्रिपाठी,प्र. आर. रहमान खान सायबर सैल टीकमगढ़, प्र. आर गयासी यादव, प्र. आर. फूलचन्द्र, आर. आशुतोष तिवारी, आर. संजय राजपूत, आर. मनोज जाटव, आर. अरविन्द्र यादव थाना पलेरा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही