ट्रैफिक की अस्त- व्यस्तता से राघौगढ़ वासी परेशान…
राघौगढ
सदर बाजार , कटरा मोहल्ला,राघौगढ़ चौराहा, रामनगर रोड तिराहा पर भारी अव्यवस्था के चलते जाम की समस्या से आमजन हो रहे हैं परेशान …आम लोगो के द्वारा लापरवाही से वाहन खड़े करने और आवागमन के रास्तों पर बड़े वाहन खड़े कर पार्किंग का रूप देने के कारण राघौगढ़ में यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित नजर आ रही हे वही पुलिस बल भी जाम को निकलबाने का कार्य करते नजर आए पर देखने बाली बात यह हे
की यह स्थिति हर दिन निर्मित होती है जिसका कोई उचित समाधान किया जाना जरूरी हे जिससे आम जन को जो पैदल निकलते है उन्हे सुविधा मिल सके वही राघौगढ़ में आवारा पशु भी बाजार में भ्रमण करते आए दिन देखे जा सकते हे इन ट्रैफिक जामो के कारण आयदीन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है और कई बार तो बात झगड़े तक पहुंच जाती है वही वार्ड 2 पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कश्यप का कहना है की इस विषय को लेकर चर्चा की गई हे जल्द ही राघौगढ़ में वन वे सिस्टम लागू किया जाएगा
जिससे भारी वाहन के प्रवेश के लिए वैकल्पिक मार्ग जवकी दो पहिया वाहन के लिए वन वे मैप तैयार किया जाएगा जिससे वाहन एक रास्ते से आए और दूसरे रास्ते से नगर के बाहर जा सके और छोटी बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जहा जरूरी होगा ब्रेकर का निर्माण भी जल्द ही कराया जाएगा जिससे इन दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।