November 26, 2024

अमेरिकी अरबपति की रेसिंग के दौरान हादसे में गई जान , PM मोदी के साथ स्टेट डिनर में हुए थे शामिल

0

शिकागो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बीते दिनों अमेरिकी दौरे पर थे और यहां पर उनके लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर (PM Modi State Dinner) का आयोजन किया गया था. इस डिनर में मुकेश अंबानी से लेकर आनंद महिंद्रा जैसे भारतीय रईस, गूगल के सुंदर पिचाई से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला जैसे भारतीय मूल के CEO शामिल हुए थे. इसके अलावा अमेरिका के बड़े-बड़े रईसों में इस आयोजन में शिरकत कर पीएम मोदी के साथ डिनर किया था. इन अमेरिकी अरबपतियों में जेम्स क्राउन भी शामिल थे, जिनका एक सड़क हादसे में निधन (James Crown Death) हो गया है.

70वें जन्मदिन को कर रहे थे सेलिब्रेट
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अरबपति और दिग्गज इन्वेस्टर जेम्स क्राउन हादसे का शिकार तब हुए, जब वे कार रेसिंग कर रहे थे. इसी दौरान अमेरिकी कारोबारी और इन्वेस्टमेंट फर्म हेनरी क्राउन एंड कंपनी के चेयरमैन जेम्स की कार अनियंत्रित होकेर बैरियर से टकरा गई और उनका निधन हो गया.

बता दें हादसे वाले दिन James Crown अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे. क्राउन फैमिली शिकागो के सबसे अमीर परिवारों में शामिल है. जेम्स क्राउन ने जेपी मॉर्गन चेज (JPMorgan Chase) के बोर्ड मेंबर समेत कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाई थीं. उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत से जेपी मॉर्गन के बोर्ड में काम किया था.

कोलोराडो के वुडी क्रीक में हुआ हादसा
कोलोराडो सन की रिपोर्ट की मानें तो जेम्स क्राउन की कार कोलोराडो के वुडी क्रीक में एस्पेन मोटरस्पोर्ट्स पार्क में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जेपी मॉर्गन चेज के CEO जेमी डिमन ने एक बयान में कहा कि इस अविश्वसनीय कठिन समय के दौरान हम जिम के परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

James Crown के सड़क हासदे में निधन के बाद पिटकिन काउंटी कोरोनर कार्यालय की ओर से एक रिलीज जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि जेम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे, फिलहाल कार दुर्घटना को उनके निधन की वजह माना जा रहा है.

PM Modi के स्टेट डिनर पहुंचे थे
रिपोर्ट में कहा गया है कि जेम्स क्राउन अमेरिका के उन अरबपतियों (US Billionaires) में शामिल थे, जिन्हें बीते दिनों भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएस दौरे के दौरान आयोजिस स्टेट डिनर में आमंत्रित किया गया था. व्हाइट हाउस में पिछले हफ्ते PM Modi के सम्मान में आयोजित स्टेट डिनर रखा गया था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. इनमें जेम्स क्राउन भी शामिल थे.

साल 2020 के डाटा के मुताबिक, जेम्स की नेटवर्थ (James Crown Net Worth) करीब 10.20 अरब डॉलर थी. उनके निधन के बाद परिवार सदमे में हैं. परिवार के एक प्रतिनिधि की ओर से बयान में कहा गया कि जेम्स क्राउन के अचानक निधन से पूरी क्राउन फैमिली को गहरा दुख हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *