वर्ल्ड कप शेड्यूल पर पाकिस्तान ने लगाया अड़ंगा! वीजा-वेन्यू पर कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली
इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पाकिस्तान टीम के मैचों और वेन्यू पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज कर दिया. इसके बाद से ही पीसीबी तिलमिला गया है और उसने अड़ंगा लगा दिया है.
आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा मंगलवार को जारी वर्ल्ड कप शेड्यूल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में निर्धारित है जैसा कि पहले के ड्राफ्ट में प्रस्तावित था. इसमें अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों के लिए स्थान बदलने के PCB के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से मैच के वेन्यू भी नहीं बदले
पीसीबी ने आईसीसी और बीसीसीआई से अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच को चेन्नई से बेंगलुरु और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को बेंगलुरु से चेन्नई में पुनर्निर्धारित करने के लिए कहा था. पाकिस्तान टीम प्रबंधन को चिंता थी कि चेपॉक (चेन्नई) में पिच स्पिनरों की मददगार होती है और ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को नुकसान होगा, जिसके पास शानदार स्पिन गेंदबाज है.