छग के क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, विश्व कप का एक भी मैच नहीं होगा रायपुर में
रायपुर
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने एक दिवसीय विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है जिसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक भी मैच नहीं खेला जाएगा। इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि यहां एक मैच तो जरुर खेला जाएगा। विश्व कप के यह मुकाबले भारत के 12 मैदानों पर खेले जाएंगे।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी यहां आकर मैच खेले जा चुके हैं। यहां इसी साल 2023 में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया था। इसी वजह से क्रिकेट प्रेमी कयास लगा रहे थे कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम के एक मैच की मेजबानी मिल सकती है लेकिन बीसीसीआई ने जो शेड्यूल जारी किया है उसमें एक भी मैच यहां नहीं खेला जाएगा इससे छग के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है।