September 24, 2024

स्टीव स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि, मगर विराट कोहली से रह गए कोसों पीछे

0

नई दिल्ली

लॉर्ड्स के मैदान पर जारी एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की। टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी 15000 रनों का आंकड़ा पार किया। इन दोनों ही मौकों पर स्मिथ ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 100 से कम मैच खेलकर 9000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं। वहीं बात पारियों की करें तो इस मामले में वह दूसरे नंबर पर रहे। 99वें टेस्ट की 174वीं पारी में स्मिथ ने यह उपलब्धि हासिल की। वह वर्ल्ड क्रिकेट में पारियों के मामले में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इस सूची के टॉप पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा हैं।
 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है, जिन्होंने 172 पारियों में ये कारनामा किया था। हालांकि स्टीव स्मिथ ने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिकी ने 177 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे। रिकी पोंटिंग ने ब्रिसबेन में एशेज टेस्ट के दौरान इंग्लैंड में 2006 में ये उपलब्धि हासिल की थी।

वहीं बात उनके 15 हजार इंटरनेशनल रनों की करें तो वह इस मामले में काफी धीमे रहे। स्मिथ ने यह उपलब्धि 351वीं पारी में हासिल की और इसी के साथ वह फैब-4 में मौजूद बाकी खिलाड़ियों में सबसे धीमे रहे। जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन का आंकड़ा 350वीं पारी में छुआ था, वहीं केन विलियमसन ने यह उपलब्धि 348वीं पारी में हासिल की थी।
 
बात किंग कोहली की करें तो उन्होंने यह कारनामा 333वीं पारी में किया था और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। इस सूची में स्मिथ के आगे कुल 6 खिलाड़ी हैं।
 
333-विराट कोहली
336 – हाशिम अमला
344 – विव रिचर्ड्स
347 – मैथ्यू हेडन
348 – केन विलियमसन
350 – जो रूट
351 – स्टीव स्मिथ*
354 – ब्रायन लारा
356 – सचिन तेंदुलकर
361 – रिकी पोंटिंग
361 – जैक्स कैलिस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *