November 25, 2024

अब गामिनी ने किया कूनो से बाहर का रुख

0

श्योपुर
 कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में रह रही मादा चीता गामिनी कूनो पार्क की सीमा से बाहर निकलकर श्योपुर सामान्य वनमंडल के क्षेत्र के जंगल में पहुंच गई है। गामिनी की लोकेशन इस समय श्योपुर सामान्य वनमंडल की खाड़ी रैंज के जंगल में हैं। कूनो पार्क में इस समय 17 चीते और एक शावक है। अधिकांश चीते अब जंगल में छोड़ दिए गए है। ऐसे में अब और चीतों के कूनो की सीमा से बाहर जाने की आशंका बाद गई है। बार बार कूनो से बाहर जाने के कारण पवन चीता को बाड़े में ही रखा गया है।

वहीं नामीबियाई चीते गौरव-शौर्य और दक्षिण अफ्रीकी चीते वायु-अग्नि के आपसी संघर्ष में घायल हुए अग्नि को उपचार के बाद वापस बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है, वहीं इसके साथी वायु को भी वापस इसी के साथ बड़े बाड़े में भेज दिया गया है। संघर्ष में घायल हुए चीता अग्नि की हालत ठीक है और उसके बड़े बाड़े में रखा है। साथ ही उसके कोएलिशन वाले चीता वायु को भी वापस उसके साथ बाड़े में रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed