November 25, 2024

अडानी टोटल गैस का शेयर 5 महीनों में 84 फीसदी से ज्यादा लुढ़का, सिर पीट रहे निवेशक

0

मुंबई

 शेयर बाजार में गौतम अडानी (Gautam Adani) की एक कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले निवेशक आजकल सहमे हुए हैं। अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी का ये शेयर लगातार गिरावट के साथ निवेशकों को कंगाल बना रहा है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से सबसे ज्यादा नुकसान इसी शेयर को हुआ है। इस शेयर में पिछले 5 महीनों में 84 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। ये शेयर अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) का है। हालांकि बीते बुधवार को अडानी टोटल गैस का शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ था। लेकिन अभी भी निवेशक इसमें भारी नुकसान में हैं। अभी अडानी टोटल गैस का ये शेयर 656.50 रुपये के स्तर पर है।

निवेशक हुए कंगाल

अडानी टोटल गैस के शेयर इस साल की शुरुआत यानी जनवरी माह में करीब 4000 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई थी। इसके बाद से अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान अडानी टोटल गैस को हुआ है। पिछले एक साल में यह शेयर करीब 75 फीसदी टूट चुका है। इस साल 23 जनवरी को इस शेयर ने अपने 52 वीक के हाई लेवल 3998.35 रुपये के स्तर को छुआ था। इस शेयर का 52 वीक का लो प्राइस 620.15 रुपये है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

बिना जानकारी के न करें निवेश

शेयर बाजार में बिना जानकारी के निवेश करना ठीक नहीं है। ऐसे में किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। स्टॉक मार्केट में कई शेयरों में निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। वहीं बहुत से शेयर ऐसे भी हैं, जिसमें निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *