निफ्टी की रफ्तार ने बाकी बाजारों को पछाड़ा, लगातार 8 साल से मुनाफा देने वाला शीर्ष स्टॉक एक्सचेंज बना
मुंबई
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को चौतरफा खरीदारी से कई नए रिकॉर्ड बन गए। सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर पहुंच गए। निफ्टी में आई तेजी ने दुनिया के अन्य शेयर बाजारों को भी पछाड़ दिया है। निफ्टी में वर्ष 2016 के बाद से तेजी देखने को मिल रही है और यह निवेशकों को बीते आठ साल से मुनाफा देने वाला शीर्ष स्टॉक एक्सचेंज बन गया है।
1 जनवरी 2016 के बाद से निफ्टी-50 इंडेक्स 7,963 के स्तर से अब 19,000 के पार जा चुका है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 2016 के बाद से अब तक दोगुना से ज्यादा बढ़ चुका है। 2016 में सेंसेक्स 26,000 के करीब था, जो अब बढ़कर 64,000 के पार जा चुका है। इस साल मार्च में निचले स्तर के मुकाबले निफ्टी अब तक करीब चार फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। दुनियाभर के अन्य बाजार में भी निफ्टी जैसी तेजी देखने को नहीं मिली है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
निवेशकों की रिकॉर्ड कमाई
बीएसई सेंसेक्स में बीते दो कारोबारी दिनों में निवेशकों की रिकॉर्ड कमाई हुई है। बाजार में तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.43 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 294 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसी के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप सूचकांक 224 अंक चढ़कर 35,520 के स्तर पर बंद हुआ।
विदेशी निवशेकों ने जमकर खरीदारी की
आंकड़ों के अनुसार, घरेलू बाजार में विदेशी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। इसकी वजह से भी तेजी आई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,024.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे।
इन शेयरों में इजाफा
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और मारुति प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
निफ्टी ने दिया बंपर मुनाफा
एक दशक पहले निफ्टी 6000 के स्तर पर संघर्ष कर रहा था। 10 वर्षों के बाद निफ्टी 19000 के पार निकल गया है। निफ्टी के 50 शेयरों का बाजार पूंजीकरण 149 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक दशक के दौरान निफ्टी में 211% की वृद्धि दर्ज की गई है।
पांच प्रमुख कारण
1. भारत की आर्थिक वृद्धि दर में तेजी बने रहने का अनुमान
2. मार्च तिमाही में जीडीपी, महंगाई और जीएसटी के बेहतर आंकड़े
3. देश का इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र मजबूत हुआ
4. विदेशी निवेशकों ने नौ महीनों में रिकॉर्ड पैसा लगाया
5. बाजार की मिड और स्मॉलकैप की कंपनियों में निवेश बढ़ा
6. अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याद दरों को स्थिर रखा
निफ्टी ने आठ वर्षों में कितना रिटर्न दिया
2016 3.01%
2017 28.65%
2018 3.15%
2019 12.02%
2020 14.17%
2021 24.12%
2022 4.32%
2023 3.8 (जून तक)