September 23, 2024

13 जिलों में एक साथ आज रिलीज होगा जीरो बन ही हीरो

0

रायपुर

छत्तीसगढ़ी फिल्म जीरो बन ही हीरो शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में स्थित सिनेमाघरों के साथ ही मल्टीप्लेक्सों में एक साथ रिलीज होगी। रायपुर में स्थित श्याम सिनेमाघर में सुबह 9 बजे प्रीमियर शो रखा गया है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में रायपुर की रहने वाली भारती वर्मा की यह पहली डायरेक्टर फिल्म होगी जिसकी कहानी उन्होंने खुद लिखी है।

भारती वर्मा ने बताया कि राजधानी रायपुर में स्थित श्याम सिनेमा घर में सुबह 9 बजे प्रीमियर शो रखा गया है इसके बाद दोपहर 12 बजे से छत्तीसगढ़ के नागरिक इसे देख सकते है। श्याम सिनेमा घर के अलावा इसे पीवीआर सिटी सेंटर, पीवीआर मैग्नेटो मॉल, आईनॉक्स अंबुजा मॉल, मल्टीप्लेक्स कलर मॉल, मिराज मल्टीप्लेक्स नया रायपुर, एफ एन एक्स मल्टीप्लेक्स भनपुरी। भिलाई – वेंकटेश्वर टॉकीज, पीवीआर, मुक्ता ए 2, दुर्ग – अप्सरा टॉकीज, केएसएस मल्टीप्लेक्स, पल्लवी मल्टीप्लेक्स, राजनांदगांव – कृष्णा टॉकीज, हिल्वर स्क्रीन मल्टीप्लेक्स, बिलासपुर – शिव टॉकीज, पीवीआर, मल्टीप्लेक्स 36 मॉल, कोरबा – निहारिका टॉकीज, चित्रा टॉकीज, रायगढ़ – गोपी टॉकीज, टीके मल्टीप्लैक्स, खरसिया – पीहू टॉकीज, जेके मल्टीप्लेक्स, कवर्धा – ईओएस मल्टीप्लेक्स, भुवनेश्वरी टॉकीज, शिवरीनारायण -तक्ष मल्टीप्लेक्स रामा मेट्रो मल्टीप्लेक्स, बिर्रा – एएवी सिनेमा, भटगांव – श्री महल, सारंगढ़ – सिटी सिनेमा, बागबाहरा – सिटी सिनेमा, जांजगीर – कृष्णा मेट्रो, अकलतरा – डीएल मल्टीप्लेक्स, चांपा – मुकुंद मल्टीप्लेक्स, सरसीवा – मार्को सिनेप्लेक्स, कसडोल – बालाजी सिनेमा, जगदलपुर – न्यू नरेंद्र टॉकीज, कांकेर सिने वर्ल्ड तथा भाटापारा के मल्टीप्लेक्स व सिटीप्लैक्स में देखा जा सकता है।

भारती ने बताया कि हीरो के रुप में अभिनेता मन कुरैशी नजर आएंगे जो कि एक गरीब किसान का बेटा है और वह इस गरीबी को दूर करने के लिए कुछ करने का ठान लेता है और काम के सिलसिले में शहर आता है और यहीं से वह जीरो से हीरो बन जाता है। फिल्म के अंत में छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक संदेश भी दिया गया है जो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म में अभिनेता मन कुरैशी के अलावा भूमिका दास, किसन सेन-पूनम साहू, पूरन किरी, अंजली चौहान, अजय पटेल, आर मास्टर- मनीषा वर्मा, विक्रम राज, नीरज उके, नकुल महलवार, नवल दास मानिकपुरी, अनुसुइया मानिकपुरी, राखी सिंह, शालू, विनायक अग्रवाल ने अभिनय किया है। गीत – विष्णु कोठारी, संगीत तरुण श्याम, म्यूजिक अरेंजर प्रफुल बहरा, सुनील सोनी, नमामी दत्त, बॉबी अनुसुइया आरजे ने आवाज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *