September 23, 2024

टीचर ट्रांसफर:9536 परिषदीय शिक्षकों को अभी नहीं किया जाएगा कार्यमुक्त, क्यों?

0

प्रयागराज
 अंतरजनपदीय तबादले का लाभ पाने वाले 9536 परिषदीय शिक्षकों को अभी कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 28 जून को जारी पत्र में साफ किया है कि ऐसे शिक्षक जिनका वरीयता अंक (असाध्य एवं गंभीर रोग, दिव्यांग, एकल अभिभावक, पति-पत्नी के सरकारी सेवा में होने, राष्ट्रीय/राज्य अध्यापक पुरस्कार) के आधार पर स्थानान्तरण हुआ है, उनको कार्यमुक्त करने के संबंध में अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

26 जून को तबादला सूची में शामिल 16614 में से 9536 शिक्षकों को वरीयता अंक मिला है। साफ है कि इन्हें अभी मनपसंद जिले में जाने के लिए इंतजार करना होगा। इनके अलावा 7078 शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के बाद बीएसए शिक्षकों को कार्यमुक्त करेंगे। अपात्र शिक्षकों को किसी भी दशा में कार्यमुक्त न किया जाए। गलत तथ्य प्रस्तुत कर स्थानान्तरण पाने वाले शिक्षकों का ट्रांसफर स्वत: निरस्त माना जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सचिव ने चेतावनी दी है कि किसी भी शिक्षक का अभिलेख त्रुटिपूर्ण या गलत तथ्य होने के बावजूद कार्यमुक्त करने पर बीएसए का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। दूसरे जिले से कार्यमुक्त होकर आने वाले शिक्षकों को बीएसए उनकी मौलिक नियुक्ति तिथि के आधार पर रजिस्टर में कार्यभार ग्रहण कराते हुए नाम अंकित करेंगे। सचिव ने एक जुलाई तक कार्यमुक्त होने वाले और कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों की सूचना भी मांगी है।

आंकड़ों पर एक नजर
16614 शिक्षकों का हुआ तबादला
1141 असाध्य एवं गंभीर रोगी
1122 दिव्यांगता के आधार पर
393 एकल अभिभावक
6880 सरकारी सेवा में कार्यरत जीवनसाथी
7078 बिना किसी भारांक के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *