अहमदाबाद में छत से ब्रा-पैंटी चोरी पर हुआ बवाल, 10 लोग घायल और 20 गिरफ्तार
अहमदाबाद
गुजरात के अहमदाबाद से अंडरवेयर चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां ग्रामीण इलाके में सुखाने के लिए फैलाए गए महिलाओं के अंडरवेयर गायब हो जाते थे। इस मामले को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक ही जाति के दो समूहों में जमकर झड़प हो गई। धंधुका तालुका के पच्छम गांव में 27 जून को महिलाओं के अंडरवेयर चुराने को लेकर विवाद उस वक्त परवान चढ़ गया, जब एक 30 साल की महिला ने अपने 31 वर्षीय पड़ोसी पर आठ महीने तक उसके अंडरगारमेंट्स चुराने का आरोप लगा दिया।
ऐसे हुआ अंडरगारमेंट्स चोरी का खुलासा
धंधुका पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'महिला अपने अंतर्वस्त्रों को सुखाने के लिए डालने के बाद गायब होने से हैरान थी।' निराश महिला ने डरपोक चोर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक खुफिया तरीके से मोबाइल स्टिंग किया। इसके बाद आपत्तिजनक फुटेज से आखिरकार सच्चाई सामने आ गई। 26 जून को फुटेज देखने पर महिला ने पाया कि उसका पड़ोसी ही खुलेआम उसके अंडरगारमेंट्स चुरा रहा था। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अगले दिन महिला ने गुप्त रूप से उस आदमी पर नजर रखी और अपने अंडरगारमेंट्स चुराते हुए देखा। इसके बाद महिला ने उसका पीछा किया और चुराए गए अंडरगारमेंट्स का पता लगाया।'
हाथापाई और छीनाझपटी से बढ़ गया विवाद
महिला अंडरगारमेंट्स चोरी करने वाले उस आदमी से भिड़ गई। इसके बाद गुस्साए आरोपी ने कथित तौर पर महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट शुरू की। महिला जब मदद के लिए चिल्लाई तो उसके परिवार वाले लाठी और लोहे के पाइप लेकर मौके पर पहुंच गए। महिला के परिवार वालों ने आरोपी और उसके रिश्तेदारों पर हमला कर दिया। अधिकारी ने कहा, आरोपी के रिश्तेदारों ने भी महिला के परिवार पर जवाबी हमला किया।
10 घायल, 20 गिरफ्तार
इंस्पेक्टर पीएन ज़िंज़ुवाडिया ने कहा कि विवाद में 8 से 10 लोग घायल हो गए, जिसके चलते दोनों पक्षों से कुल 20 गिरफ्तारियां की गई हैं। पुलिस की ओर से महिला के रिश्तेदारों के खिलाफ बवाल करने और नुकसान पहुंचाने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही दूसरी एफआईआर आरोपी और उसके नौ रिश्तेदारों के खिलाफ की गई है, जिसमें कि छेड़छाड़, नुकसान पहुंचाने और झगड़ा करने की धाराएं लगाई गई हैं।