November 25, 2024

महंगाई राहत शिविरों में मिला 1.76 करोड़ से ज्यादा परिवारों को लाभ

0

जयपुर
राजस्थान में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए आयोजित मंहगाई राहत शिविरों में अब तक 1.76 करोड़ से ज्यादा परिवार लाभान्वित हुए जबकि 7.52 करोड़ से अधिक गांरटी कार्ड वितरण हो चुके है।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.30 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 1.06 करोड़, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 1.03 करोड़ पंजीयन हुए।

इसी प्रकार इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 54.80 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में 92.55 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 11.27 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 66.56 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.37 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 51.20 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

गत 24 अप्रैल से शुरू हुई आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मुहिम लगातार जारी रहेगी और प्रत्येक परिवार तक राजस्थान सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए स्थाई महंगाई राहत शिविर का आयोजन जिला कलक्ट्रेट परिसर एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर अनवरत जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed