November 22, 2024

रक्षाबंधन की छुट्टी कब? आज से अलग-अलग शहरों 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

0

 नई दिल्ली
 
Bank Holidays: अगस्त का महीना यानी छुट्टियों की भरमार, इस महीने में अलग-अलग त्यौहारों की वजह से कई बैंक बंद रहेंगे। आज से रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस जैसे त्योहारों की वजह से इस सप्ताह अलग-अलग शहरों में 6 दिन काम-काज नहीं होगा। ऐसे में अगर आपका भी कोई जरूरी काम बैंक में है तो यह जरूर चेक कर लें कि कहीं उस दिन आपका नजदीकी बैंक बंद तो नहीं है।
 

कब और कहां बंद रहेंगे बैंक?

11 अगस्त : रक्षाबंधन

अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर, शिमला में 11 अगस्त के दिन बैंक बंद रहेंगे।

12 अगस्त : रक्षाबंधन

इस साल रक्षाबंधन दो दिन मनाया जा रहा है। कई शहरों में 11 अगस्त को छुट्टी है तो कई शहरों में बैंक 12 अगस्त को बंद रहेंगे। कानपुर और लखनऊ में बैंक 12 अगस्त को बंद रहेंगे।

13 अगस्त : Patriot's Day

इम्फाल में 13 अगस्त को छुट्टी रहेगी। दूसरा शनिवार की वजह से भी बैंक अन्य राज्यों में नहीं खुलेंगे।

14 अगस्त : रविवार
 
15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की वजह से भी बैंक में काम-काज नहीं होगा।

16 अगस्त  : पारसी न्यू ईयर

पारसी नए साल की वजह से बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक इस दिन बंद रहेंगे। इसके बाद बैंक में 17, 18 और 19 अगस्त को कामकाज हो रहेगा।

अगस्त में अन्य छुट्टियां

19 अगस्त – जन्माष्टमी – अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला
20 अगस्त – श्री कृष्ण अष्टमी – हैदराबाद
21 अगस्त – रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त – रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
29 अगस्त – श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहटी)
31 अगस्त – गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *