पुरुषों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है लौंग
मुंबई
पुरुषों से जुड़ी हर समस्या का एक इलाज लौंग में छुपा है। लौंग में पुरुषों की बॉडी से लेकर सेक्स स्टेमिना बढ़ाने और स्पर्म को मजबूत बनाने का गुण मौजूद है। लौंग दर्द और दुर्गंध निवारक मानी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये पुरुषों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है।
लौंग में इतने गुण भरे हैं कि ये पुरुष की हर एक समस्या को जड़ से दूर करने दम रखती है। विटामिंस और मिनरल्स से भरी लौंग वो होम रेमेडी है जो पुरुषों के सेक्स पावर को बढ़ाने में बहुत मददगार है। तो सबसे पहले ये जान लिजिए की लौंग में क्या-क्या होता है। लौंग में विटामिन के, जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन, काबोर्हाइड्रेट्स, कैल्शियम, सोडियम से भरा होता है।
इतना ही नहीं, इसमें विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी4, विटामिन बी6 और विटामिन बी9 भी होता है। सी, बीटा-कैरोटीन में भी ये रिच होता है। इसकी तासरी गर्म होती है और ये पुरुषों को एनर्जेटिक बनाती है। यौन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए रोज सुबह खाली पेट लौंग खाएं। रात में आप दूध में उबाल कर भी पी सकते हैं। बहुत अधिक नहीं खाना चाहिए, क्योंकि लौंग का ज्यादा सेवना टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन के लेवल को गड़बड़ कर देता है।
स्पर्म काउंट बढ़ाए: लौंग में स्पर्म काउंट बढ़ाने की अचूक शक्ति होती है। अगर आपके स्पर्म कमजोर हैं और इस कारण आप पिता नहीं बन पा रहे तो आपको लौंग का सेवन जरूर करना चाहिए।
यौन संबंधी समस्याएं दूर करने वाला: यौन संबंधी समस्याओं की परेशान से जूझ रहे तो लौंग बहुत कारगर है। पुरुषों को लौंग खाने की सलाह देते हैं। रोजाना तय मात्रा में लौंग खाने से पौरुष संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं। इसके लिए रोज सुबह खाली पेट 3-4 लौंग गुनगुने पानी के साथ लें।
स्टैमिना बढ़ाने वाला: अगर आप की शारीरिक स्टेमिना सही नहीं तो आपके लिए लौंग कमाल का काम करेगा। बाजार से दवाएं लाकर पार्टनर के साथ इंटीमेट होने की जगह आप लौंग का सेवन करें। लौंग में तनाव दूर करने और मूड बनाने का गुण भी होता है। प्रतिदन तीन से चार लौंग आपके लिए भरपूर होगा। आप चाहे तों लौंग को गर्म पानी के साथ पीएं या इसे दूध में उबाल कर पीएं। लौंग को चूसने के बाद चाबा कर भी खा सकते हैं।