November 26, 2024

युवाओं के सपनों को साकार करेगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग

0

नरेला विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन

भोपाल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 76, 78, 77 एवं 75 में अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में सड़क एवं नालियों के नवीनीकरण के साथ ही नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करते हुए विभिन्न विकास कार्य निरंतर प्रगतिरत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के बारे में युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई सीखो-कमाओ योजना युवाओं के सपनों को साकार करने में मददगार बनेगी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय रहवासियों ने विकास कार्यों की सौगात के लिये मंत्री सारंग पर पुष्प-वर्षा कर आभार व्यक्त किया।

युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

मंत्री सारंग ने जनता को राज्य सरकार की योजना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना की शुरूआत की है। इसमें युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार के विभिन्न क्षेत्रों एवं उद्योगों के कार्यों की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के साथ राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 8 से 10 हजार तक की राशि का स्टायपेंड भी दिया जायेगा। योजना में एक अगस्त से ट्रेनिंग शुरु होगी और पहला स्टायपेंड एक सितंबर को दिया जाएगा।

यह होंगे विकास कार्य

मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 76 रास्लाखेड़ी में नाली एवं सड़क निर्माण के साथ बस स्टॉप एवं प्राथमिक विद्यालय निर्माण कार्य, वार्ड 78 विश्वकर्मा नगर फेस-2 में सिवेज टेंक, पार्क के बाउंड्री वॉल एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड 77 जैन कॉलोनी एवं एकता नगर में नाली एवं सड़क निर्माण कार्य तथा वार्ड 75 अंतर्गत छः घरा व नेवरी में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि नरेला के समग्र विकास के लिये वे दृढ़ संकल्पित है। क्षेत्रवासियों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि के उद्देश्य के साथ नरेला के हर गली-हर मोहल्ले में विकास कार्य अनवरत जारी रहेंगे।

मंत्री सारंग का रहवासियों ने किया भव्य स्वागत

मंत्री सारंग का नरेला विधानसभा अंतर्गत 76, 78, 77 एवं 75 में भूमि-पूजन कार्यक्रम के पहले मुख्य कार्यक्रम स्थल आगमन पर रहवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। डीजे ढोल-नगाड़ों आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में रहवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री सारंग पर पुष्प-वर्षा की। रहवासियों के स्वागत से अभिभूत मंत्री सारंग ने कहा कि जनता ने जो अपार स्नेह, आशीर्वाद एवं समर्थन दिया है वह एक ऋण की भांति है, इस ऋण को क्षेत्र के समग्र विकास से उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा विकास के मायने में कहीं से भी अछूती नहीं रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *