क्रेडिट कार्ड के कारोबार को बेचेगा यह सरकारी बैंक, शेयरों ने दिया 1700% का मल्टीबैगर रिटर्न
नई दिल्ली
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपनी क्रेडिट कार्ड कारोबार शाखा- बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। इस समय कंपनी में 100 प्रतिशत स्वामित्व बीओबी के पास है।
क्या है डिटेल
एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि बीओबी ने एक रणनीतिक निवेशक को शामिल करने के मकसद से प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी किया है और यह प्रक्रिया एक साल में पूरी होने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि बीओबी का इरादा बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में अधिक मूल्य जोड़कर इसे वृद्धि के अगले स्तर पर ले जाना है। इसके लिए बैंक एक या एक से अधिक निवेशकों को 49 प्रतिशत तक हिस्सा बेचने की तैयारी कर रहा है।