कलाकारों ने चॉकलेट से प्यार और इससे जुड़ी यादों के बारे में बताया
मुंबई
चॉकलेट से हम इंसानों का प्यार कई साल पहले शुरू हुआ था और आज भी हर उम्र एवं क्षेत्र के लोग इसका भरपूर आनंद उठाते हैं। इस वर्ल्ड चॉकलेट डे पर एंडटीवी के कलाकारों ने चॉकलेट को लेकर अपने प्यार एवं इससे जुड़ी खुशनुमा यादों के बारे में बात की।
इन कलाकारों में शामिल हैं- आयुध भानुशाली (‘दूसरी माँ’ के कृष्णा), गजल सूद (‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कैट सिंह) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी)। आयुध भानुशाली ऊर्फ ‘दूसरी माँ’ के कृष्णा ने कहा, यदि मेरी मां इजाजत दें, तो मैं एक दिन में ही चॉकलेट के पांच से छह बार्स तक खा सकता हूं (हंसते हैं)। चॉकलेट के लिये मेरे प्यार को देखते हुये, वह हमेशा इन्हें मुझसे छिपा कर रखती हैं, लेकिन मैं उसे ढूंढ ही लेता हूं।
गजल सूद ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कैट सिंह ने कहा, चॉकलेट और मेरा एक अटूट बंधन है। मुझे चॉकलेट इतना पसंद है कि यदि कोई मुझसे अपना काम करवाना चाहता है, तो मुझे डॉर्क चॉकलेट की रिश्वत देनी होगी (हंसती हैं)। मुझे याद है कि अपने कॉलेज के दिनों में चॉकलेट डे पर मुझे किसी अनजान शख्स से 50 अलग-अलग तरह के चॉकलेट मिले थे। विदिशा श्रीवास्तव ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी ने कहा, कि मैं चॉकलेट और इसके स्वाद की बहुत बड़ी दीवानी हूं। मॉनसून में हॉट चॉकलेट का आनंद लेना मेरा एक पसंदीदा काम है।