November 26, 2024

80% से अधिक टूट चुका यह शेयर अब करने लगा मालामाल, 7 दिन में 61% से अधिक उछला

0

नई दिल्ली

अपने लाइफ टाइम में 80 फीसद से अधिक टूटकर निवेशकों को कंगाल करने वाला श्री राम मल्टी टेक (Shree Rama Multi Tech Ltd) आज कल अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है। पिछले 7 दिनों से यह प्राइस शॉकर्स स्टॉक बना हुआ है। इस अवधि में इसने 61 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। मंगलवार को यह स्टॉक अपर सर्किट के साथ 16.95 रुपये पर बंद हुआ था। 24 मार्च 2000 को यह स्टॉक 88.14 रुपये का था।

पिछले पांच दिन में इस स्टॉक ने करीब 57 फीसद की उड़ान भरी है। जबकि, पिछले एक महीने में यह 10.05 रुपये 16.95 रुपये तक पहुंचा है। इस दौरान इसने 68.66 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने करीब 50 फीसद की उछाल दर्ज की है। इसका 52 हफ्ते का हाई 16.95, जो 4 जुलाई 2023 को बना था और लो 7.17 रुपये है। इस साल अब तक इसने 55 फीसद का रिटर्न दिया है।

क्या करती है कंपनी: श्री राम मल्टी टेक लिमिटेड लैमिनेटेड ट्यूब, विशेष पैकेजिंग और प्लास्टिक उत्पाद बनाती है। मार्च तिमाही के लिए कंपनी ने 47.15 करोड़ रुपये की स्टैंडअलोन नेट इनकम दर्ज की है, जो पिछली तिमाही की कुल आय 48.99 करोड़ रुपये से 3.76% कम है और पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 25.89% अधिक है। कंपनी ने नवीनतम तिमाही में 3.78 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed