सहकारी समिति जगदलपुर के गोदाम से 75 बोरी खाद की हुई चोरी
जगदलपुर
सहकारी समिति जगदलपुर में बीती रात चोरों ने शटर को तोड़कर गोदाम में रखे 75 बोरी खाद की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गई है। चोर समिति में लगाए गए कैमरे एवं डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। सहकारी समिति के प्रबंधक सोनू राव ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में की गई है।
जगदलपुर सहकारी समिति से करीब 500 से अधिक किसानों को खाद और बीज का वितरण किया जाता है। प्रबंधक का कहना है कि समिति से खाद के चोरी होने के बाद किसानों को खाद की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मामले को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों से बात की जाएगी। खाद लेने पहुंचे किसानों ने कहा कि गोदाम में खाद की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। किसानों ने बताया कि सुरक्षा को लेकर की गई लापरवाही का चोरों ने फायदा उठाया। गोदाम का शटर काफी कमजोर था। प्रबंधक ने कहा कि खाद की सुरक्षा को लेकर केवल सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी, यहां पर चौकीदार की तैनाती नहीं की गई है।