November 27, 2024

मुकेश अंबानी एक दिन में 19000 करोड़ कमा कर भी टॉप-10 से बाहर

0

मुंबई

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net worth) में मंगलवार को 2.35 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी ने सिर्फ एक ही दिन में करीब 19 हजार करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, बावजूद इसके वे दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हैं।

अमीरों की लिस्ट में अंबानी 13वें नंबर पर

दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 13वें नंबर पर काबिज हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 90.6 बिलियन डॉलर है। वहीं, अंबानी से उपर फ्रैंकोइस बेटेनकोर्ट (92.6 बिलियन डॉलर), सर्गेई ब्रिन (97 बिलियन डॉलर) और कार्लोस स्लिम हेलू (97.2 बिलियन डॉलर) और का स्थान है।

टॉप-3 अमीरों में ये बिजनेसमैन शामिल

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हैं। एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net worth) 247 बिलियन डॉलर है। दूसरे नंबर पर 199 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट का नाम है। तीसरे नंबर पर अमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff bezos Net worth) हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 155 बिलियन डॉलर है।

टॉप-10 अमीरों में भारत से कोई नहीं

दुनियाभर के टॉप-10 अमीरों में भारत को कोई भी बिजनेसमैन शामिल नहीं है। चौथे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स हैं, जिनकी नेटवर्थ (Bill Gates Net worth) 134 बिलियन डॉलर है। पांचवे नंबर पर ऑरेकल के लैरी एलिसन (Larry Ellison Net worth) हैं, जिनकी नेटवर्थ 132 बिलियन डॉलर है। इसके बाद छठे नंबर पर स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer Net worth) 117 बिलियन डॉलर, सातवें नंबर पर बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफे (Warren Buffett Net Worth) हैं, जिनकी संपत्ति 115 बिलियन डॉलर है। लिस्ट में आठवें नंबर पर गूगल के लैरी पेज (Larry Page Net worth) 110 बिलियन डॉलर, नौवें नंबर पर फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg Net worth) 104 बिलियन डॉलर और दसवें नंबर पर गूगल के ही सर्गेइ ब्रिन (Sergey Brin Net worth) हैं, जिनकी नेटवर्थ 104 बिलियन डॉलर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *