September 25, 2024

राजगढ़ जिले की विद्युत व्यवस्था सुद्दढ़ करने 195 करोड़ रूपये स्वीकृत

0

भोपाल

राजगढ़ जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 195 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से केन्द्र सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 162 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 33 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि स्वीकृत राशि से किये जाने वाले कार्यों में 2 नग 132/33 के.व्ही. अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 70 किलोमीटर 132 के.व्ही. लाइन निर्माण, 12 नवीन 33/11 केव्ही उप केंद्र निर्माण, 16 उच्च दाब उप केंद्रों में क्षमता वृद्धि और अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना, वोल्टेज व्यवस्था सुधार के लिए 48 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, 99 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 1464 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य एवं 853 किलोमीटर उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण और कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं।

इससे राजगढ़ जिले की लगभग 15 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी। साथ ही आगामी 10 वर्षों की विद्युत मांग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed