November 23, 2024

रोपवे में करीब 100 वर्ष की उम्र दराज शर्मा जी की माता जी को नही मिली व्हीलचेयर

0

मैहर

हमारे प्रतिनिधि ने गोवर्धन गुप्ता इसकी जानकारी दी की बीते दिन 9 जुलाई 2022 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा जी अपने परिवार सहित पहुचे मैहर जिसमे बताया जा रहा है कि मौके पर शर्मा जी के माता जी भी साथ मे थी जिनके लिए रोपवे प्रबंधन से व्हीलचेयर मांगी गई तो टूटी पड़ी व्हीलचेयर दे दिया गया जिसमें बैठने योग्य नही था तो फिर पैदल ही रोपवे ट्राली तक ले जाया गया जो फोटो में दृश्य दिख रहा है एक इतने बड़े नेता के माता जी का तो आप अंदाजा लगा सकते है कि अन्य आम लोगो का क्या होगा और किस तरह ये मनमानी तरीके से चलाया जा रहा रोपवे जब कि सूत्रों की माने तो शर्मा जी पूरी टिकिट कटवाकर रोपवे की सुविधा लिए उसके बाद भी 130 रुपये की टिकिट कटवाने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा जी को एक व्हीलचेयर उपलब्ध नही हुई ये मैहर के अधिकारियों व रोपवे प्रबन्धक के लिए बड़ी ही शर्म की बात है जब कि रोपवे मैहर मैनेजर रजत दास व सुमन, महेश महतो शांतनु गुप्ता, चमड़िया जैसे सारे लोग शर्म बेचकर केवल रुपया बटोरने में है और जिले के अधिकारी सहित मैहर के अधिकारी व समिति कर्मचारी इनके काले कारनामो में सहयोगी लग रहे है, जबकि रोपवे के सुविधाओ व व्यवस्था को दीमक चाट गया है, वही बेशर्म रोपवे के मैनेजर बोर्ड लगाया है कि सतना कलेक्टर का कहना है कि माई के दरबार कोई भेदभाव नही कोई वीआईपी नही सब बराबर है जबकि इस बात कोई बोला कलेक्टर ने लागू भी लगभग जबरिया किया गया सूत्र की माने तो इस बिना लिखित आदेश को ज्यादातर जो भी कलेक्टर ऑफिस के स्टाफ और मैहर के विभागीय लोग पर वीआईपी के नाम पर बेइज्जती की जाती है और कुछ प्रसाद दुकानदारो को अन्य लोगो के नाम पर वीआईपी सुविधा रजत दास व सुमन पंडित द्वारा दिया जा है, इन सभी कमियों व अव्यवस्थाओ पर लगातार रोपवे की खबरे चलाई जाती लेकिन गूंगे बहरे अधिकारी अपने लोगो को वीआईपी की सुविधाएं दिलाने के कारण बेकार हो गए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *