प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम नहीं होने से झमाझम बारिश के लिए करना होगा इंतजार
भोपाल
राजधानी में इन दिनों रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मानसूनी सीजन में अब तक सामान्य से 2 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। इन दिनों भी कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी शहर में बादल छाए रहे, मौसम खुशनुमा रहा। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बोछारें जारी रहीं। आगे भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है। शहर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री का ही अंतर नजर आ रहा है।
सिस्टम स्ट्रांग नहीं होने से झमाझम बारिश के लिए करना होगा इंतजार
अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि आसमान में बादल छाये रहेंगे और दोपहर के बाद मौसम बदल सकता है। तेज हवाओं के साथ शहर के किन्ही क्षेत्रों में हल्के अथवा मध्यम छींटे पड़ सकते हैं। झमाझम बारिश के लिए अभी शहर को और इंतजार करना होगा क्योंकि अरब सागर में बन रहा सिस्टम स्ट्रांग नहीं हो पा रहा है।
इसके कारण यहां पर नमीयुक्त हवाओं की गति में भी परिवर्तन आ गया है। जुलाई माह के पिछले एक सप्ताह में 90.6 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले साल जुलाई के पहले सप्ताह में 170 मिमी बारिश हो गई थी। राजधानी में इन दिनों कभी हल्की तो कभी तेज बौछारों का क्रम चल रहा है।