एम्स के ऑन्कोलॉजी ओपीडी में अमृत फार्मेसी का दवा वितरण काउंटर शुरू हुआ
भोपाल
एचएलएल अमृत फार्मेसी द्वारा एक नया फार्मेसी डिस्पेंसिंग काउंटर आज 10 जुलाई 2023 से एम्स भोपाल के ऑन्कोलॉजी ओपीडी के पास डॉ. सीवी रमन ब्लॉक में शुरू किया गया है। इस फार्मेसी डिस्पेंसिंग काउंटर का उद्घाटन एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कर्नल अजीत कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ शशांक पुरवार और संस्थान के अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।
अस्पताल में अमृत फार्मेसी का यह तीसरा डिस्पेंसिंग काउंटर है। अमृत फार्मेसी एचएलएल द्वारा संचालित है और मरीजों को दवाओं और डिस्पोजेबल पर भारी छूट दे रही है। नए डिस्पेंसिंग काउंटर से कैंसर ओपीडी के उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी जो अस्पताल आते हैं, लेकिन उन्हें डॉक्टरों द्वारा लिखी दवा लेने के लिए बाजार में चक्कर लगाना पड़ता है। मरीज और तीमारदारों ने कैंसर ओपीडी में अमृत फार्मेसी डिस्पेंसिंग काउंटर खोलने के लिए कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह को धन्यवाद दिया।