November 30, 2024

NCP में टूट के बाद फिर एक ही मंच पर दिखेंगे शरद और अजित पवार, PM मोदी हैं वजह

0

मुंबई
एनसीपी में टूट के बाद एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल चुके चाचा-भतीजे शरद पवार और अजित पवार फिर एक साथ एक ही मंच पर दिखाई पड़ सकते हैं। 1 अगस्त को पुणे में लोकमान्य तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक शरद और अजित पवार दोनों ही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ऐसे में पार्टी में टूट के बाद पहला मौका होगा जब दोनों साथ दिखाई दे सकते हैं।

ट्रस्ट ने बताया कि पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक नेशनल अवॉर्ड दिया जाएगा। यह सम्मान उन्हें लीडरशिप और जनता में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए दिया जा रहा है। ट्रस्ट ने कहा, पीएम मोदी ने लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत की है और भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मानित किया है। उनके काम और मेहनत को ध्यान में रखकर ट्रस्टियों ने उन्हें इस सम्मान के लिए चुना है।

लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्यतिथि के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट की तरफ से जारी आधिकारिक रिलीज के मुताबिक शरद पवार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और शरद पवार दोनों ही संबोधित करेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि 2 जुलाई को अचनाक अजित पवार ने एनसीपी में बगावत की और शिंदे सरकार में मंत्रिपद की शपथ ले ली। उनके साथ आठ अन्य विधायकों ने भी शपथ ली। इसके बाद दोनों ने शक्ति प्रदर्शन किया। अजित पवार का दावा है कि उनके पास 40 से ज्यादा विधायक हैं। वहीं पीएम मोदी पहले भी एनसीपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं। 27 जून को भी  मध्य प्रदेश में एक सभा के दौरान उन्होंने सिचाई घोटाला, बैंक और खनन घोटाले के आरोप एनसीपी पर लगाए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *