September 30, 2024

गो-शालाओं में हरियाली अमावस्या से होगा पौध-रोपण अभियान

0

तीन दिन में एक लाख पौध-रोपण का लक्ष्य

भोपाल

प्रदेश में हरियाली अमावस्या 17 जुलाई से तीन दिवसीय पौध-रोपण अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें कम से कम 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मध्यप्रदेश गो-संवर्धन बोर्ड की कार्य-परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन विभाग के जिलों में पदस्थ अधिकारियों से कहा गया है कि अपने जिले की ग्राम पंचायत स्तर पर नवनिर्मित गो-शालाओं के साथ पहले से संचालित गो-शालाओं में 17, 18 एवं 19 जुलाई को कम से कम 5 पौधो का रोपण अवश्य करवाये। साथ ही पशुपालन विभाग के सभी शासकीय उपक्रमों, कार्यालय परिसर और ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के उद्यानों में आमजन के साथ पौध-रोपण करवायें। पौध-रोपण की जानकारी गो-संवर्धन बोर्ड को mpgopalanboard@gmail.com पर भेजें।

स्वामी गिरी ने बताया कि भारतवर्ष में श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या हरियाली अमावस्या के रूप में मनाने की प्राचीन परम्परा है। यह पर्व पर्यावरण संरक्षण और पौध-रोपण से संबंधित है। भारतीय संस्कृति में इसे पर्यावरण महोत्सव का शुभारंभ भी कहा जाता है जो बसंत पंचमी के दिन बड़ा स्वरूप लेता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *