शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अशोकनगर में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन 16 जुलाई तक
अशोकनगर
शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कक्षा दसवीं गणित एवं विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण छात्रों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग छात्रों को प्रवेश के लिए डीटीई द्वारा जारी की गई वेबसाइट https://dte.mponline.gov.in पर जाकर डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। छात्र एमपी ऑनलाइन के कियोस्क पर जा करके भी अपना रजिस्ट्रेशन 16 जुलाई तक करवा सकते है। प्रथम चरण के प्रवेश के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 जुलाई शाम को 5:00 बजे तक है।
रजिस्ट्रेशन के पश्चात छात्रों को अपनी इच्छा अनुसार संस्थाओं के चयन के लिए चॉइस फिलिंग कराना होती है जिसकी अंतिम तारीख 20 जुलाई है। चॉइस फील करने के बाद 21 तारीख को कॉमन मेरिट सूची ऑनलाइन उपलब्ध होगी और आवंटन पत्र मिलने पर छात्रों को 27 जुलाई से 5 अगस्त शाम को 5:00 बजे के बीच में अपने सभी मूल दस्तावेजों दसवीं मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र ,मूल निवासी प्रमाण पत्र और आवश्यकतानुसार आय प्रमाण पत्र एवं प्रवेश शुल्क 8000/- के साथ उपस्थित होना होगा। प्रथम चरण की काउंसलिंग के पश्चात शेष बची हुई सीटों पर प्रवेश द्वितीय चरण एवं संस्था लेवल काउंसलिंग के माध्यम से होगी।
जिसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है| प्रवेश संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए संस्था के प्रोफ़ेसर मनीष वैद्य 99817 62268 प्रोफेसर सीताराम चौहान 78790 21544 प्रोफेसर एम एल सोनी 93400 87583 प्रोफेसर आर एस रघुवंशी 99772 96040 प्रोफेसर सचिन शर्मा 84356 10284 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|