September 30, 2024

तहसीलदार की अभद्रता से नाराज भारतीय स्टेट बैंक अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

0

भोपाल
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने  देवास कलेक्टर के नाम ज्ञापन  सोनकच्छ के अनुविभागीय अधिकारी टी प्रतीक राव को  सौंपा ।

इस ज्ञापन में सोनकच्छ तहसीलदार द्वारा अमर्यादित भाषा का उपयोग कर अपमानजनक व्यवहार करने की कड़ी निन्दा की गई है। बैंककर्मियों का कहना है कि अपमानजनक व्यवहार करने वाले तहसीलदार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो संपूर्ण मध्यप्रदेश के   भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत अधिकारी , कर्मचारी हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।

उल्लेखनीय है कि सोनकच्छ के स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक ओपी मालवीय के साथ तहसीलदार मनीष जैन द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जिसका व्हाट्सएप वीडियो क्लिपिंग वायरल हुआ।

इस  वीडियो में बैंक अधिकारी के साथ असंवैधानिक अमर्यादित शब्दों का उपयोग कर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करवाने की धमकी तहसीलदार  दी ।

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल वृत एवं बैंक के अन्य घटक दलों ने इसकी घोर निंदा की । इस घटना की निंदा करने वालों में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के पूर्व महासचिव  संजीव मिश्रा , अनिल श्रीवास्तव , भरत सिंह रावत (पूर्व क्षेत्रीय सचिव विदिशा) , स्वप्निल चतुर्वेदी ,रजनीश पौराणिक, संजय द्विवेदी, सुरेश बाबू मीणा ,राहुल सोमकुवंर , प्रेरणा वाघमारे, सत्येंद्र तोमर, महावीर सिंह भदोरिया, ऋषि रोकड़े, संजय मांझी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *