September 23, 2024

प्रदेश में 36 दिनों में आकाशीय बिजली से 90 मौतें

0

भोपाल

भोपाल में शनिवार रात 6928 स्थानों पर बिजली गिरी। तेज हवा भी चलती रही। इससे बिजली गुल हो गई। आसमान से आफत के रूप में गिरने वाली बिजली के कारण इस मानसून में 36 दिन में MP में 90 लोग जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा छतरपुर में 9 और छिंदवाड़ा में 6 लोगों की मौत हुई है। बीते 50 साल की बात करें, तो पिछले तीन साल से मौत का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा रफ्तार से बढ़ रहा है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि गत वर्ष पूरे सीजन में 116 लोगों की मौत हुई थी। यह बीते 50 साल में सबसे ज्यादा थी। इस साल अभी तक ही करीब 90 लोगों की जान आकाशीय बिजली ले चुकी है। जलवायु परिवर्तन के कारण इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। रिटायर मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे से जानते हैं कि आखिर यह आकाशीय बिजली बनती कैसे है और इतनी भयानक कैसे हो जाती है…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *