September 30, 2024

“स्कूल बहुत अच्छा बना, बच्चों मन लगाकर पढ़ाई करना” : मुख्यमंत्री चौहान

0

मुख्यमंत्री चौहान ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर सीएम राईज स्कूल गुलाना के भवन का लोकार्पण
कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से की बातचीत

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल चलें हम अभियान के अन्तर्गत शाजापुर जिले के ग्राम गुलाना में डॉ. भीमराव अंबेडकर सीएम राईज स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। भवन की लागत 24 करोड़ 99 लाख रूपये है।

सीएम राइज स्कूल, गुलाना

सीएम राइज स्कूल 12 माह की अवधि में लगभग 24 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। नवीन भवन में भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल हैं। तीनों तल का अलग-अलग क्षेत्रफल 3138.80 वर्गमीटर है। शाला भवन के भूतल में 12 क्लास रूम, प्राचार्य कक्ष, उप प्राचार्य कक्ष, फैकल्टी, म्युजिक, डांस, आर्ट/क्राफ्ट, रिकार्ड, काउंसलिंग, एनसीसी/स्काउट गाईड रूम, अटल टिंकरिंग लेब, एक्जामिनेशन, डायनिंग हॉल, किचन, स्टोर, पेयजल, मीटिंग हॉल, रिसेप्शन, वेटिंग एवं आफिस रूम है। प्रथम तल पर 15 क्लास रूम, केमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, आईटी, कम्प्यूटर, बायोलॉजी लेब, दो फेकल्टी रूम, मल्टीपर्पज हॉल एवं स्टेज, लायब्रेरी, कैफेटेरिया, किचन, स्टोर एवं पेयजल एवं द्वितीय तल पर 20 क्लास रूम, इनडोर स्पोर्टस, फेकल्टी, साइंस लेब एवं बेडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है। साथ ही पूर्व से निर्मित शाला भवनों में आवश्यक उन्नयन कार्य में फ्लोरिंग, प्लास्टर, पुताई, वाटरप्रूफिंग एवं आन्तरिक विद्युतीकरण कार्य किया गया है। प्रसाधन सहित समुचित जल एवं विद्युत व्यवस्था की गई है। रोड, कल्वर्ट, सम्पवेल, विद्युत उपकेन्द्र आदि के निर्माण कार्य भी कराये गये हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कक्षा 3, 5, 9, 10 तथा 11वीं के क्लास रूम में जाकर छात्रों से रू-ब-रू होकर पूछा कि “नया शाला भवन कैसा बना है।” इस पर छात्रों ने एक स्वर में कहा कि “मामाजी बहुत बढ़िया स्कूल बना है।” मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि शाला भवन बहुत अच्छा है, खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। अच्छी पढ़ाई करने से जीवन खुशहाल बन जायेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने नवीन शाला भवन के निरीक्षण के दौरान अलग-अलग कक्षाओं में जाकर छात्रों से कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिये हमें सभी कलाओं का ज्ञान होना चाहिये। निरन्तर अभ्यास और उसका उपयोग करें, तो हम बुद्धिमान बनेंगे। एक छात्रा ने मुख्यमंत्री को मकान की कलाकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि सरकार गरीबों के लिये पक्के मकान बनाकर उपलब्ध करा रही है।

शाला भवन परिसर में किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री चौहान ने सीएम राइज स्कूल भवन परिसर में त्रिवेणी (नीम, पीपल, बरगद) के पौधों का रोपण किया। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, एमपी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के एडीजी उपेंद्र जैन, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *