November 27, 2024

गुर्जरनाथ महाराज बनकर मंदिर में रह रहा था हरियाणा का इस्माइल, गांव में पहुंचे इस शख्स ने खोला राज

0

मेरठ

मेरठ के दौराला में मटौर गांव स्थित मंदिर में एक दूसरे संप्रदाय का युवक पिछले कई माह से पुजारी बनकर रह रहा था। मंगलवार को जब पोल खुली तो हंगामा हो गया। ग्रामीणों और हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और पिटाई कर दी। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी का नाम गुल्लू पुत्र इस्माइल है। तहरीर दी गई है। खुफिया विभाग की टीम भी पूछताछ के लिए पहुंची है।

विहिप जिलाध्यक्ष अमन सिंह और हिंदू संगठन से जुड़े पुरुषोत्तम उपाध्यक्ष ने बताया कि मटौर स्थित ओम शनि मंदिर का पुजारी दूसरे धर्म का है और नाम बदलकर रह रहा है। मंगलवार को आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी की पहचान गुल्लू पुत्र इस्माईल निवासी गांव गड्डी बेसिक गहरी, पानीपत हरियाणा के रूप में हुई। आरोपी यहां जनवरी में रहने आया था और अपना नाम गुर्जरनाथ महाराज बताया था। आरोपी ने उस समय ग्रामीणों और मंदिर कमेटी सदस्यों को बताया कि वह हरियाणा के डिगलबेरी रोड झज्जर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर का पुजारी रहा है। आधार कार्ड से असली नाम पता चला।

दौराला के इंस्पेक्टर, संजय शर्मा ने बताया कि पूछताछ में पुजारी ने दूसरे समुदाय का होने की बात स्वीकारी है। पूछताछ के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही इलाके में मंदिर में दूसरे संगठन के शख्स के रहने पर हंगामा न हो इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस भी सतर्क है।

साथी ने खोली पोल
गुल्लू का परिचित कृष्णपाल निवासी मुजफ्फरनगरमटौर गांव पहुंचा था। कृष्णपाल पहले इसी मंदिर में रहता था। कृष्णपाल हरियाणा गया था, जहां उसकी मुलाकात गुल्लू से हुई थी। कृष्णपाल, गुल्लू को पहचान गया, इसलिए उसने ग्रामीणों को जानकारी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *