November 30, 2024

शराब पीने से किसी की मौत नहीं बल्कि जहर पीने से हुई थी तीन युवकों की मौत : लखमा

0

रायपुर

राज्य में अवैध शराब बिक्री को लेकर मानसून सत्र में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ जब नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होने का मामला उठाया। इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शराब पीने से किसी की मौत नहीं हुई है, बल्कि जहर पीने से तीन युवकों की मौत हुई थी।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में देशी-विदेशी शराब दुकानों की जानकारी चाहते हुए आरोप लगाया कि जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई है। चंदेल ने नाम भी गिनाए । अवैध शराब की बिक्री हो रही है और जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। लखमा ने कहा कि शराब पीने से किसी की मौत नहीं हुई है। मौत दवा पीने से हुई है। उन्होंने किसी भी मौत से इंकार किया है। विपक्ष ने इस पूरे मामले की सदन की कमेटी से जांच की मांग की। इस पूरे मामले पर विपक्ष के सवालों से आबकारी मंत्री घिर गए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस प्रकरण में जांच को अधूरा करार दिया है। उन्होंने विभागीय मंत्री को कल फिर से जवाब देने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *