November 29, 2024

बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 689 अंक लुढ़का, IT कंपनियों का बुरा हाल

0

नई दिल्ली
 बाजार की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 600 से अधिक के अंकों की गिरावट के साथ 66,907.07 पर ओपन हुआ। कुल ही देर बाद यह 689.83 अंक लुढ़ककर 66,882.07 पर आ गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19,800.45 पर ओपन हुआ था। सुबह 9.20 मिनट के आस-पास यह 166.05 अंक की गिरावट के साथ 19,813.10 पर कारोबार कर रहा था।

आईटी कंपनियों की हालात खराब
सेंसेक्स में आज सबसे अधिक गिरावट infosys के शेयरों में देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर आज 8 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। विप्रो और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर भी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। दूसरी तरफ एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह तथा बैंक एवं दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और दोनों प्रमुख सूचकांक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती से भी तेजी की धारणा को मजबूती मिली।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 474.46 अंक यानी 0.71 प्रतिशत चढ़कर 67,571.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 67,619.17 अंक के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 20,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर छूने के बेहद करीब पहुंच गया है। निफ्टी 146 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,979.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 19,991.85 अंक का अबतक का उच्चतम स्तर भी छुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed