फिजियोथेरेपी से सुधर रही तीजन की सेहत, तंबूरा थामने वाले हाथों से किया विक्ट्री का इशारा
भिलाई
लकवे के दौरे के बाद पद्म विभूषण तीजन बाई की सेहत में अब सुधार है। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग और भिलाई स्टील प्लांट के चिकित्सक व स्टाफ उनकी सेवा में जुटे हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा, मेडिकल आफिसर डॉ भुवनेश्वर कठौतिया प्रभारी, बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम की टीम उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
सैय्यद असलम ने बताया कि तीजन बाई के लकवाग्रस्त हिस्से को ठीक करने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ इमरान मोहम्मद चरोदा की सेवाएं ली जा रही है जो प्रतिदिन गनियारी गांव पहुंच कर फिजियोथेरेपी कर रहे हैं। इससे तीजन बाई के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आया है। बिल्कुल बोलना बंद कर देने वाली तीजन बाई अब सभी बातें सुन-समझ रहीं हैं और कुछ बातें भी कर रही है। भिलाई स्टील प्लांट की ओर से भी चिकित्सक उनका नियमित परीक्षण कर रहे हैं। सैयद असलम ने बताया कि तंबूरा थामने वाले हाथों से तीजन बाई अब गिलास और कप भी पकड़ पा रही हैं। उनके हाथ से तीजन बाई ने प्रोटीन जूस पीया और खूब आशीर्वाद दिया। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ इमरान मोहम्मद के साथ निरंतर अभ्यास के चलते तबीयत सुधरने पर तीजन बाई भी प्रसन्नचित्त हैं और उन्होंने अपने हाथों से 'विक्ट्रीझ् का इशारा किया है। सैयद असलम ने कहा कि-उन्हें पूरा भरोसा है कि बहुत जल्द तीजन बाई सामान्य अवस्था में आ जाएंगी।