September 28, 2024

रैंकिंग सुधार के बाद विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे पॉट में पहुंचा भारत

0

ज़्यूरिख
 भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने फीफा रैंकिंग में 99वां स्थान हासिल करते हुए गुरुवार को फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर में जगह बना ली। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, भारतीय टीम 1208.69 अंकों के साथ तालिका में मॉरिशियाना को पछाड़कर 99वें स्थान पर आ गयी है। भारत ने पिछले एक महीने में इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप के खिताब जीतकर रैंकिंग में सुधार किया।

इस सुधार के साथ भारत फीफा रैंकिंग में एशिया की 18वीं टीम होने के नाते विश्व कप 2026 क्वालीफायर के दूसरे पॉट में पहुंच गया। भारतीय टीम दूसरे पॉट में सबसे निचली रैंक वाली टीम होगी और विश्व कप क्वालीफायर में 10 से 17 के बीच रैंक वाली एशियाई टीमों से नहीं भिड़ेगी।

इसका प्रभावी रूप से मतलब यह है कि भारत ऐसे ग्रुप में होगा जिसमें दो अन्य टीमें भारत से कम रैंक वाली होंगी। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के फीफा क्वालीफायर का पहला दौर अक्टूबर 2023 में शुरू होगा। पहले चरण के मैच 12 अक्टूबर को और दूसरे चरण के मैच 17 अक्टूबर को निर्धारित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed