अहमदाबाद के होटल फुल, फैन्स ने निकाला जुगाड़; भारत-पाकिस्तान का मैच देखने को अस्पताल में बुक करा रहे बेड
अहमदाबाद
इसी साल 15 अक्टूबर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। इसको लेकर फैन्स में गजब की उत्साह देखने को मिल रही है। शहर के सारे होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं। जिन्हें होटल के कमरे नहीं मिल रहे हैं वे अब अहमदाबाद के अस्पतालों में रहने के लिए भी तैयार हैं। वे ऐसे अस्पतालों में बेड की तलाश में हैं जो नाश्ता और रात का खाना जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं।
अहमदाबाद मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के एक अस्पताल में काम करने वाले डॉ. पारस शाह ने कहा, "चूंकि यह एक अस्पताल है, इसलिए वे फुल बॉडी चेकअप के लिए पूरी रात रुकने के लिए अपॉइंटमेंट ले रहे हैं। इससे उनका दोनों मकसद पूरा हो जाएगा।'' उन्होंने कहा, "ये लोग डीलक्स से लेकर सुइट रूम तक बुक करा रहे हैं। हमारे पास सीमित कमरे हैं। हम एनआरआई को वरीयता दे रहे हैं। हमारी प्राथमिकता रोगी की देखभाल है।''
उन्होंने आगे कहा, "मेरे यूएसए के दोस्तों ने मेरे अस्पताल में रहने के बारे में पूछताछ की है। मेरे पास विशेष और सामान्य दोनों कमरे हैं। उनका उद्देश्य भारत-पाक मैच देखना और चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाना है। वे मेरे घर के बजाय अस्पताल में रहना चाहते हैं।''
रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद में होटल के कमरे की कीमतें 15 अक्टूबर को 20 गुना अधिक हो गईं। एक रूम के लिए 59,000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। अहमदाबाद में ही आईटीसी का वेलकमहोटल इस दिन 72,000 रुपये में कमरा दे रहा है। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 15 अक्टूबर को शहर के टीसी नर्मदा और कोर्टयार्ड बाय मैरियट जैसे कई अन्य होटलों में कोई कमरा उपलब्ध नहीं है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अलावा, अहमदाबाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट के शुरुआती मैच की भी मेजबानी करेगा। 19 नवंबर को यहां फाइनल मैच भी खेला जाएगा।