गुजरात में भारी बारिश, अहमदाबाद एयरपोर्ट डूबा, कारें बही, अस्पताल में पानी, आज भी भारी बारिश का अलर्ट
अहमदाबाद
अहमदबाद और जूनागढ़ समेत गुजरात के कई जिलों में हुई बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. हालांकि अहमदाबाद-जूनागढ़ में बारिश बंद होने से स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है और लोगों को जलजमाव से भी मुक्ति मिल गई है. लेकिन सड़कों पर आई बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घर के बाहर खड़ी गाड़ियां पानी के बहाव में एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं. इसके अलावा अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी यात्रा से पहले लोगों को एयरलाइंस से कॉन्टेक्ट करने की सलाह दी गई.
आईएमडी ने बताया है कि गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में 23 से 24 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मुंबई में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी भारी जलजमाव हो गया था और पार्किंग को लेकर भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसको लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा शुरू करने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर उड़ान चेक कर लें. इसके साथ ही यात्रियों को पार्किंग से बचने की भी सलाह दी गई है.
एयरपोर्ट की ओर से ट्वीट किया गया, "SVPIA में सभी उड़ानों की आवाजाही और हवाई अड्डे के टर्मिनल संचालन सामान्य और निर्बाध रूप से जारी हैं. हवाई अड्डे के आसपास भारी बारिश और जल जमाव के कारण, हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें और उड़ान की स्थिति की जांच करें. यात्रियों को हवाई अड्डे पर पार्किंग से बचने की भी सलाह दी जाती है. अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हमारी टीमें अपने यात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
इसके अलावा अहमदाबाद के सिविलि अस्पताल में भी पानी भर गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है. सिविल अस्पताल का ट्रामा वार्ड में शनिवार की रात जलजमाव हो गया था, हालांकि अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
जूनागढ़ में अब थमी बारिश, हालात खराब
जूनागढ़ में हालात ऐसे हालात बन गए थे कि एसपी को लोगों से अपील करनी पड़ी थी कि घर से बाहर न निकलें. पूरे शहर में बारिश की वजह से पानी भर गया था. 1983 के बाद पहली बार इतनी बारिश यहां दर्ज की गई है. शहर में बनी बेसमेंट पार्किंग में भी पानी भर गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि इसमें कई गाड़ियां डूब गईं. यही नहीं, पानी लिफ़्ट और सीड़ियों से भी उपर की और आने लगा था. रायजीबाग यानी जूनागढ के पॉश इलाक़ा, यहां पर बारिश के चलते महंगी गाड़ियां भी खिलौने की तरह बहने लगीं. वहीं बाढ़ के पानी में भैंस भी फंस गईं थी. हालांकि अब सड़कों से पानी तो खत्म हो गया है, लेकिन हालात अभी भी बहुत खराब हैं. गाड़ियां एक दूसरे पर चढ़ी हुईं हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.
नवसारी में जलजमाव से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
गुजरात के ज्यादातर इलाकों में बारिश से दिक्कतें हुईं. द्वारका में नाले ब्लॉक हो गए और जलजमाव हो गया. बाजारों मे दो से तीन फीट पानी भर गया. वहीं नवसारी में सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे में 9 इंच बारिश हुई. दो घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद नवसारी और विजलपोर शहरों के कई इलाके जलमग्न हो गए. शहर में आने वाले सभी रास्तों पर पानी है. जुनाथाना इलाके में गैस एजेंसी के गोदाम का गेट पानी के बहाव से खुल गया. इसके बाद यहां रखे गैस सिलेंडर पानी में बह गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अमरेली में बाढ़ जैसे हालात
कुछ ऐसा ही हाल गुजरात के अमरेली शहर का हुआ. यहां लिलाय में अचानक हुई भारी बारिश से बाढ़ आ गई. इसके बाद सडकों पर तूफानी सैलाब था. बीच बाजार में नदी बहती दिखी. एक युवक हाथों में गैस का सिलेंडर लेकर सड़क क्रॉस कर रहा था, लेकिन इसी बीच पानी का बहाव इतना तेज था कि वो बह गया. पूरे सौराष्ट्र में बाढ़ से हालात खराब हैं.